नगर निगम की एबीसी टीम द्वारा कुत्तों के साथ क्रूर व्यवहार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कर्मचारियों को कुत्तों को जबरन जाली में पकड़कर गाड़ी में फेंकते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोगों में इस अमानवीय व्यवहार को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
यह घटना नसबंदी अभियान के दौरान हुई, जब टीम कुत्तों को पकड़ रही थी। वीडियो में देखा गया कि जानवरों को भरे हुए बोरे की तरह गाड़ी में फेंका गया और स्टिक से धक्का दिया गया। पशु प्रेमियों का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन है।
‘नीडी टेल फाउंडेशन’ और ‘पीपल फॉर एनिमल्स इंदौर’ ने इस घटना की शिकायत कलेक्टर आशीष सिंह और नगर निगम आयुक्त शिवम शर्मा से की है। संगठनों की मांग है कि दोषी कर्मचारियों पर केस दर्ज कर उन्हें नौकरी से हटाया जाए। शिकायत ई-मेल के माध्यम से गुरुवार को दर्ज कराई गई।
Thank you for reading this post!
