इंदौर में मध्यप्रदेश का पहला क्रिकेट म्यूजियम शुरू हो गया है। होलकर स्टेडियम में बने इस म्यूजियम में 18वीं सदी से लेकर 2024 तक के क्रिकेट इतिहास को संजोया गया है। यहां 300 से ज्यादा दुर्लभ खेल सामग्री रखी गई हैं। म्यूजियम को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और ब्लेड्स ऑफ ग्लोरी क्रिकेट म्यूजियम ने मिलकर 6 साल में तैयार किया है। इसका उद्घाटन 7 जुलाई को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था और 15 जुलाई से यह आम लोगों के लिए खोल दिया गया।
म्यूजियम में क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली *विजडन* मैगजीन के 1952 से अब तक के सभी अहम एडिशन मौजूद हैं। इसके साथ ही क्रिकेट दिग्गजों की यादगार सामग्री भी संग्रहित की गई है। सर डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर के बैट, विराट कोहली की वह शर्ट जिसमें उन्होंने इंदौर में 211 रन बनाए थे, और शेन वार्न की शर्ट यहां प्रदर्शित हैं। सौरव गांगुली और अनिल कुंबले के करियर से जुड़ी सामग्री भी इस संग्रहालय में देखने को मिलती है।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस लिली का साइन किया एल्यूमीनियम बैट भी यहां रखा गया है, जिसे उन्होंने 1979 की एशेज सीरीज में इस्तेमाल किया था। कपिल देव का मशहूर मंगूस बैट, जिससे उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, भी इस संग्रह का हिस्सा है। इसके अलावा एमएस धोनी, विराट कोहली, आवेश खान, रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर की क्रिकेट सामग्री भी यहां प्रदर्शित है।
म्यूजियम में प्रवेश करते ही भारतीय क्रिकेट के पहले कप्तान कर्नल सीके नायडू की प्रतिमा नजर आती है। उनके 30 किलो वजनी लोहे के किट बैग के साथ उनके पुराने बैट और कोट भी यहां देखे जा सकते हैं। क्रिकेट पर लिखी गई किताबें और दुर्लभ तस्वीरें भी दर्शकों को आकर्षित करती हैं।
हाल ही में आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी टूर के तहत 22 अगस्त को वर्ल्ड कप ट्रॉफी इंदौर के दैनिक भास्कर कार्यालय पहुंची थी। इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संध्या अग्रवाल ने कहा कि भारतीय महिला टीम बेहतरीन फॉर्म में है और वर्ल्ड कप में भी खिलाड़ी इसी लय को बनाए रखने की कोशिश करेंगे।
Thank you for reading this post!
