शहर में गणेशोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। कई जगहों पर गणेश पंडालों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पश्चिम क्षेत्र के वैशाली नगर में दस दिनों तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, नंदानगर में भी दस दिनों तक प्रसादी वितरण और महाआरती का आयोजन होगा।
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भी गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस सप्ताह से दस दिवसीय गणेश उत्सव का शुभारंभ होगा। पहले दिन खजराना गणेश को सवा लाख लड्डुओं और मोदकों का भोग लगाया जाएगा। इसके लिए कारीगरों ने मंदिर परिसर में ही लड्डू तैयार करना शुरू कर दिया है। गणेश चतुर्थी के दिन मंदिर में फूल बंगले की विशेष सजावट भी होगी और दर्शन व्यवस्था सुचारू रहेगी।
उत्सव के दौरान मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे। इसी को देखते हुए नगर निगम ने मंदिर मार्ग को दुरुस्त कराया है। गणपति बप्पा की प्रतिमा के लिए चांदी का मुकुट बनकर तैयार हो गया है, जबकि शीघ्र ही सोने का मुकुट भी तैयार किया जाएगा। हाल ही में गर्भगृह की चांदी की दीवारों का जीर्णोद्धार भी किया गया है।
पालदा क्षेत्र सहित शहर के अन्य इलाकों में भी गणेशोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस बार शहर में 100 से अधिक स्थानों पर सार्वजनिक गणेश प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। वहीं, मिल श्रमिकों ने भी झांकियों का निर्माण प्रारंभ कर दिया है। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर परंपरा अनुसार भव्य झांकियां निकाली जाएंगी।
Thank you for reading this post!
