इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में इंजन में आग की चेतावनी, दिल्ली में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसके दाहिने इंजन में आग लगने की चेतावनी मिली, जिसके बाद पायलट ने तत्काल ‘मेडे’ (Mayday) कॉल जारी कर दी। इस आपातकालीन कॉल के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल की घोषणा कर दी गई और अग्निशमन तथा बचाव दल को अलर्ट पर रखा गया।
एयर इंडिया के सूत्रों के अनुसार, विमान (फ्लाइट संख्या AI2913) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) से उड़ान भरी थी, लेकिन लगभग 30 मिनट बाद पायलट को इंजन नंबर 2 में आग लगने का संकेत मिला। पायलट ने तुरंत विमान को वापस दिल्ली मोड़ने का फैसला किया और सुरक्षित लैंडिंग कराई। एयरलाइन ने पुष्टि की है कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। प्रभावित विमान को जांच के लिए खड़ा कर दिया गया है, और सभी यात्रियों को इंदौर ले जाने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई।
गौरतलब है कि ‘मेडे’ कॉल एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त आपातकालीन संदेश है, जो जीवन-घातक स्थितियों में जारी किया जाता है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इस घटना की समीक्षा करेगा, हालांकि अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह घटना टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया द्वारा अपनी सुरक्षा जांच बढ़ाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है।
Thank you for reading this post!
