इंदौर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने के लिए 412 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास का कार्य जारी है। इस प्रोजेक्ट के तहत, स्टेशन पर हवाई अड्डे जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसमें रूफ प्लाजा, एग्जीक्यूटिव लाउंज, हाईटेक ड्रेनेज सिस्टम और प्लेटफॉर्म कवर शेड जैसी चीजें शामिल हैं।
इस पुनर्विकास कार्य के दौरान, दोपहिया वाहनों की पुरानी पार्किंग को तोड़ दिया गया है और एक नई विशाल पार्किंग व्यवस्था प्लेटफॉर्म नंबर-1 के सामने स्थापित की गई है। इस नई पार्किंग में आने-जाने के लिए दीवार तोड़कर दो रास्ते बनाए गए हैं और 10 शेडों के नीचे 1,000 से ज्यादा वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
मोंटे कार्लो कंपनी को सौंपा गया यह प्रोजेक्ट 42 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। पुनर्विकसित स्टेशन में 26 लिफ्ट, 17 एस्केलेटर और 500 से अधिक कारों की पार्किंग की सुविधा भी होगी। हालांकि, अधिकारियों और विशेषज्ञों ने 2028 में होने वाले सिंहस्थ मेले से पहले काम पूरा होने पर संदेह जताया है, जिसके कारण यात्रियों के प्रबंधन का दबाव पास के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर बढ़ सकता है। इस स्टेशन को अगले 50 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।
Thank you for reading this post!
