इंदौर के एरोड्रम रोड पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के एक तेज रफ्तार ट्रक ने मॉर्निंग वॉक कर रहे एक पुजारी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना एरोड्रम थाने के सामने हुई। मृतक की पहचान विजय श्री कॉलोनी निवासी नेत्रपुरी गोस्वामी (55) के रूप में हुई है, जो पुजारी का काम करते थे।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। एयरपोर्ट रोड से स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहे बीएसएफ के ट्रक ने गोस्वामी को टक्कर मारी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की गति काफी तेज थी और टक्कर के बाद ड्राइवर ने करीब 20 फीट आगे जाकर वाहन को रोका। घटना के बाद, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, जबकि टक्कर मारने वाले वाहन और ड्राइवर के बारे में जांच जारी है। नेत्रपुरी गोस्वामी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।
Thank you for reading this post!
