इंदौर और कोटा के बीच रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कोटा रेलवे स्टेशन पर जारी पुनर्निर्माण कार्य के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ब्लॉक लिया गया है, जिसके चलते इंदौर-कोटा एक्सप्रेस (22984) के संचालन में बदलाव किया गया है।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना के अनुसार, 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक इंदौर-कोटा एक्सप्रेस कोटा के बजाय सोगरिया रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी। इस दौरान यह ट्रेन सोगरिया से कोटा के बीच निरस्त रहेगी। यात्रियों को इन दोनों स्टेशनों के बीच लगभग 3 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय करनी होगी। ब्लॉक खत्म होने के बाद 11 अक्टूबर से ट्रेन का संचालन फिर से कोटा स्टेशन तक सामान्य हो जाएगा।
मुंबई-इंदौर तेजस स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़े
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। अब यह ट्रेन 29 सितंबर तक मुंबई से (हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को) और 30 सितंबर तक इंदौर से (हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को) चलेगी। विस्तारित फेरों की बुकिंग 9 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
Thank you for reading this post!
