इंदौर नगर निगम ने बुधवार को पिपलियाहाना चौराहे पर स्थित एक होटल के अवैध हिस्से को जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से ध्वस्त कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई तब की गई जब होटल मालिकों, राजेश जैन और तनय जैन, ने नोटिस के बावजूद अवैध निर्माण को नहीं हटाया।
निगम को शिकायत मिली थी कि होटल मालिकों ने उस हिस्से पर भी निर्माण कर लिया है, जिसे नियमों के अनुसार खाली छोड़ा जाना था। शिकायत की पुष्टि होने पर, निगम ने 15 दिन पहले ही होटल को सील कर दिया था और मालिकों को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दिया था। उस समय, मालिकों ने शपथ पत्र देकर वादा किया था कि वे अवैध हिस्सा हटा लेंगे।
वादे के बावजूद जब निर्माण नहीं हटाया गया, तो नगर निगम की रिमूवल टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सुबह ही कार्रवाई शुरू कर दी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, टीम ने सबसे पहले यातायात रोका और फिर जेसीबी व पोकलेन मशीनों की मदद से होटल के तीनों मंजिलों के सामने के हिस्से को तोड़ दिया
निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नोटिस के बाद भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Thank you for reading this post!