इंदौर के मायाखेड़ी क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। ओमेक्स सिटी के पास नाले के तेज बहाव में 8 वर्षीय राजवीर मालवीय बह गया। राजवीर अपने पिता राजपाल मालवीय के साथ नाले के पास था। पिता वाहन खड़ा करने गए थे और लौटने पर बेटा वहां नहीं मिला। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लसूडिया पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेज बारिश और बहाव के कारण रात में सर्च ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका।
गुरुवार तड़के सुबह 5 बजे ऑपरेशन फिर शुरू किया गया और रस्सियों की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद राजवीर का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूर पुल के नीचे मिला। पुलिस का मानना है कि संभवतः पैर फिसलने से वह बहाव में गिर गया। राजवीर परिवार का इकलौता बेटा था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नाले के पास सुरक्षा इंतजाम नहीं होने पर प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई।
Thank you for reading this post!