इंदौर: इंदौर तथा मध्य भारत के लिए यह गर्व का अवसर है। शहर के प्रख्यात नेफ्रोलॉजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप सालगिया सर्वसम्मति से इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी – वेस्ट ज़ोन के अध्यक्ष चुने गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस प्रतिष्ठित पद पर चुने जाने वाले वे इंदौर के पहले नेफ्रोलॉजिस्ट हैं।
40 वर्षों से अधिक समय से किडनी रोगों और प्रत्यारोपण के क्षेत्र में सक्रिय डॉ. सालगिया ने मध्य भारत में नेफ्रोलॉजी की गुणवत्ता और दिशा को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है।
इस अवसर पर डॉ. सालगिया ने कहा – “इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी – वेस्ट ज़ोन का अध्यक्ष चुना जाना मेरे लिए बड़ा सम्मान है। यह केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि इंदौर की चिकित्सा क्षमता को राष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठा दिलाने का प्रतीक है। मैं अपनी टीम के साथ मिलकर नवाचार, शिक्षा और उन्नत उपचार सेवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
उनके नेतृत्व में ISN-वेस्ट ज़ोन द्वारा कई नए कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे, जिनमें किडनी रोगों की शुरुआती पहचान, मरीजों की जागरूकता बढ़ाना और ट्रांसप्लांट सेवाओं की पहुंच का विस्तार शामिल होगा।
Thank you for reading this post!