इंदौर के जवाहर मार्ग स्थित दौलतगंज में सोमवार रात बड़ा हादसा हुआ, जब झंडा चौक के पास तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 लोग घायल हुए, जिनमें दो बुजुर्ग, तीन माह की बच्ची और सात साल का बच्चा शामिल हैं। सूचना मिलते ही नगर निगम, पुलिस और एसडीईआरएफ टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी व पोकलेन मशीनों से रेस्क्यू कर घायलों को एमवाय अस्पताल भेजा गया।
तंग गलियों के कारण एम्बुलेंस तक घायलों को स्ट्रेचर से ले जाना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि इमारत कमजोर नींव पर बनी थी और बेसमेंट में वर्षों से भरे पानी के कारण नींव और पिलर कमजोर हो गए थे। निगम ने इसे अवैध निर्माण बताया है। कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर जांच के आदेश दिए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही।
इमारत गिरने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए जुट गए। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, महिला और दो बच्चों को सरिए काटकर और ऑक्सीजन सपोर्ट देकर निकाला गया। अधिकारियों ने कहा कि आसपास के जर्जर मकानों का भी सर्वे कराएंगे ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।
Thank you for reading this post!
