इंदौर प्राणी संग्रहालय में वन्यजीव प्रेमियों के लिए जल्द ही जिराफ को देखने का मौका मिलेगा। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि चिड़ियाघर में पहले आए जेब्रा की देखभाल बेहतरीन स्तर पर की गई थी, जिसके चलते अब इंदौर जू जिराफ प्राप्त करने की पात्रता हासिल कर चुका है। यह नया मेहमान आगामी चार माह में इंदौर पहुंचेगा।
इस बीच, एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कर्नाटक के शिमोगा प्राणी संग्रहालय से चार जंगली भैंस (बायसन) और एक शुतुरमुर्ग इंदौर लाए गए हैं, जबकि वहां एक टाइगर भेजा गया है। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं प्राणी संग्रहालय पहुंचे और नए मेहमानों का निरीक्षण किया। उन्होंने पक्षीघर में जाकर पक्षियों को दाना खिलाया और संग्रहालय में चल रहे कार्यों की जानकारी भी ली। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि आधुनिक फिए एक्वेरियम का निर्माण शुरू हो चुका है, जो डेढ़ साल में पूरा होगा।
मुख्यमंत्री रविवार रात उज्जैन से इंदौर आए थे और देर रात कनकेश्वरी देवी गरबा स्थल पर लोगों के साथ टीम इंडिया की जीत का जश्न भी मनाया। सोमवार सुबह उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और फिर प्राणी संग्रहालय का दौरा करने के बाद भोपाल के लिए रवाना हो गए। इससे पहले वे चार माह पूर्व किंग कोबरा को इंदौर चिड़ियाघर के सांपघर में छोड़ चुके हैं।
Thank you for reading this post!
