इंदौर। एनीमिया और अंगदान के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मिताशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘द ग्रैंड वॉकाथॉन 2025’ रविवार सुबह इंदौर में एक ऐतिहासिक आमजन आंदोलन के रूप में संपन्न हुआ। सुबह 7 बजे नेहरू स्टेडियम से आरंभ होकर पलासिया चौराहा होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम लौटने वाले इस वॉकाथॉन में लगभग 7,000 नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य, संवेदनशीलता और मानवता का प्रेरक संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, इंदौर संभागायुक्त सुदाम खांडे और इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।
वॉकाथॉन के दौरान आयोजित अंगदान शिविर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस उपलब्धि का प्रमाण पत्र सांसद शंकर लालवानी ने मिताशा फाउंडेशन को भेंट किया।
इस जनआंदोलन में डॉक्टरों, विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओं, सुरक्षा बलों और विशेष आमंत्रित प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके 9 पदक विजेता खिलाड़ियों की उपस्थिति ने आयोजन को गौरव और प्रेरणा से भर दिया। शहर के 108 से अधिक संगठन इस अभियान से सक्रिय रूप से जुड़े।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि स्वस्थ समाज ही मजबूत और प्रगतिशील भारत की नींव है। उन्होंने मिताशा फाउंडेशन की इस पहल को राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि “अंगदान किसी को नया जीवन देता है, वहीं एनीमिया के प्रति जागरूकता हमारी युवा पीढ़ी की सुरक्षा करती है।”

मिताशा फाउंडेशन के संस्थापक आलोक सिंगी ने कहा, “जब कोई अभियान जनसहभागिता से आगे बढ़ता है, तभी स्थायी परिवर्तन संभव होता है।” उन्होंने बताया कि इस वॉकाथॉन के माध्यम से बड़ी संख्या में नागरिकों ने अंगदान का संकल्प लिया तथा एनीमिया जैसी गंभीर लेकिन उपेक्षित समस्या पर समाज का ध्यान केंद्रित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान 1,000 से अधिक नागरिकों का नि:शुल्क रक्त एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं, अंगदान पंजीकरण केंद्र, एनीमिया जांच, विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श, फिटनेस एंबेसडर्स के संदेश, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभागियों के लिए वेलनेस किट की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर दिवंगत अंगदाताओं के परिजनों को सम्मानित कर उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में मिताशा टीम की सक्रिय भूमिका रही, जिसमें सुमिता सिंगी, हर्ष कौल और मनोज चांडक का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा। IMA इंदौर, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040, Rotary Club of Indore United, MGM मेडिकल कॉलेज, भारत विकास परिषद, जैन समाज, गुजराती समाज सहित 108 से अधिक संस्थाओं की सहभागिता ने इस अभियान को और सशक्त बनाया।
‘द ग्रैंड वॉकाथॉन 2025’ इंदौर की एकता, संवेदनशीलता और जन-जागरूकता का प्रतीक बनकर पूरे देश के लिए प्रेरक उदाहरण पेश कर गया।
Thank you for reading this post!
