आयुर्वेद से बवासीर का इलाज: इंदौर के नंदकिशोर अग्रवाल 20 वर्षों से कर रहे निशुल्क सेवा
इंदौर। शहर में पिछले दो दशकों से आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से हजारों मरीजों की सेवा कर रहे नंदकिशोर अग्रवाल का दावा है कि उनकी औषधि मात्र तीन खुराक में बवासीर (पाइल्स) की समस्या से राहत दिला सकती है।
नंदकिशोर अग्रवाल गत 20 वर्षों से आयुर्वेदिक औषधियों की पुड़िया निशुल्क वितरित कर रहे हैं। उनकी दवाइयों से बवासीर के अलावा चिकनगुनिया, डेंगू, माइग्रेन, गठिया और वायरल बुखार जैसी बीमारियों में भी लाभ मिलने की बात कही जाती है।
लाखों खर्च के बाद भी नहीं मिली राहत, तो यहां मिला इलाज
अग्रवाल का कहना है कि ऐसे कई मरीज उनके पास आए हैं जिन्होंने लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी आराम नहीं पाया था, लेकिन उनकी आयुर्वेदिक औषधि से उन्हें राहत मिली। उनके अनुसार, यह दवा दही के साथ लेने पर अधिक प्रभावी होती है। मरीजों को जल्दी आराम मिलता है और सर्जरी की आवश्यकता भी नहीं पड़ती।
रोज सुबह बगीचे में बांटते हैं दवाई
नंदकिशोर वर्षों से प्रतिदिन सुबह अपने घर के समीप बगीचे में दवाई की पुड़िया वितरित करते हैं। जो लोग अन्य शहरों में रहते हैं और इंदौर नहीं आ पाते, उनके लिए कूरियर के माध्यम से दवाई भेजने की भी व्यवस्था है।
कहां और कब मिलेगी दवाई?
नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति निम्नलिखित स्थानों पर उनसे संपर्क कर सकते हैं:
- सुबह 8:30 से 10:30 बजे: स्नेह नगर स्थित वृंदावन वाटिका में
- दोपहर 1:00 से 4:00 बजे: एमवाय अस्पताल के सहायता केंद्र में
- मोबाइल नंबर: 9425706547
उल्लेखनीय है कि यह औषधि पूर्णतः निशुल्क प्रदान की जाती है।
नोट: किसी भी औषधि का सेवन करने से पहले योग्य चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।
Thank you for reading this post!
