रविवार को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच को लेकर इंदौर में क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। टिकटों की जोरदार मांग के बीच होटल रेडिसन से होल्कर स्टेडियम तक हर जगह प्रशंसकों की भीड़ लगी हुई है, जो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। इस बड़े आयोजन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने हाईटेक सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
टीमों की तैयारी और महाकाल दर्शन
न्यूजीलैंड की टीम ने आज सुबह नेट प्रैक्टिस की, जबकि भारतीय टीम दोपहर 1 बजे से अभ्यास में जुटी है। कई भारतीय खिलाड़ियों ने उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन भी किए। सुबह विराट कोहली और कुलदीप यादव ने भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया।
स्टेडियम और आसपास नो-फ्लाइंग जोन घोषित
एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि होल्कर स्टेडियम और उसके 5 किलोमीटर के दायरे को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। इस इलाके में ड्रोन उड़ाने और पतंगबाजी पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा के लिए स्टेडियम के भीतर और बाहर 1500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे। पूरी सुरक्षा व्यवस्था को चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सीसीटीवी कैमरों के अलावा आसपास की ऊंची इमारतों से भी निगरानी की जाएगी। टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए क्राइम ब्रांच खास नजर रखेगी।
मैच के दिन ट्रैफिक डायवर्जन की योजना
रविवार को दोपहर 12 बजे से मैच खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इन मार्गों पर आम वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ पासधारी और आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को ही इन रास्तों पर जाने की अनुमति होगी।
प्रतिबंधित मार्ग:
- लैंटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहा
- घंटाघर से जंजीरवाला
- लैंटर्न से पलासिया
- घंटाघर से हाईकोर्ट
पार्किंग की व्यवस्था
मैच देखने आए दर्शकों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दर्शक अपने वाहन यशवंत क्लब, अभय प्रशाल, बास्केटबॉल ग्राउंड, विवेकानंद स्कूल, बाल विनय मंदिर, जीएसआईटीएस और पंचम की फैल में पार्क कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से निवेदन किया है कि वे निर्धारित डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें, जिससे यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।
Thank you for reading this post!
