इंदौर के स्कीम नंबर 54 में मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे PNB से एक बदमाश 6 लाख 64 हजार रुपए लूट ले गया था। मुंह पर नकाब और रेनकोट पहने बदमाश ने बैंक के अंदर घुसकर 315 बोर की बंदूक से हवाई फायर किया। इसके बाद कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से बैग में रुपए भरवाए और भाग निकला था।
इंदौर की पंजाब नेशनल बैंक लूट में एक सिक्योरिटी गार्ड के ही शामिल होने के सबूत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। बैंक लूटने वाले गार्ड का नाम अरुणसिंह है। आरोपी PNB के नजदीक गोल्ड माइन ज्वेलर्स पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। उसे पता था कि बैंक में कोई गार्ड नहीं है। वह पहले बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में नौकरी कर चुका है।
बाइक के नंबर से किया ट्रेस इसी दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में लुटेरा दिखाई दिया। बाइक नंबर से ट्रेस करने पर वह निरंजन पुर होता हुआ पीछे के रास्ते हीरा नगर इलाके में घुसा। यहां से श्याम नगर होते हुए एक मकान में पहुंचा। यह मकान सिक्योरिटी गार्ड अरुण सिंह का निकला।पुलिस को उसके घर से बैंक तक जाने और बैंक से घर आने तक के फुटेज मिले हैं।
पुलिस जब उसके घर पहुंची तो पत्नी को ग्रीन कलर की बाइक, नकाब और रेनकोट पहने फुटेज दिखाए। पत्नी ने फुटेज में अरुण के होने की पुष्टि की।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में एक अन्य बैंक कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। बताया गया है कि अरुण उसके संपर्क में था।
Thank you for reading this post!