मध्य प्रदेश की आईटी इंडस्ट्री में एक नया अध्याय जुड़ गया है। अंतरराष्ट्रीय आईटी दिग्गज कॉग्निजेंट ने इंदौर में अपना नया डिलीवरी सेंटर खोला है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ब्रिलिएंट टाइटेनियम में कंपनी कार्यालय का उद्घाटन किया।
मध्य प्रदेश में आईटी को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी बौद्धिक युग का दौर है और कॉग्निजेंट के आगमन से मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आईटी कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं के तहत कंपनियों को निवेश पर अच्छी खासी छूट दी जाती है।
इंदौर: आईटी का नया हब
डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर तेजी से आईटी का नया हब बन रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इंदौर में कुशल मानवबल और बेहतर बुनियादी ढांचे के कारण कई बड़ी आईटी कंपनियां अपना केंद्र स्थापित कर रही हैं।
कॉग्निजेंट का इंदौर सेंटर
कॉग्निजेंट अमेरिका के ईवीपी एवं अध्यक्ष सूर्या गुम्मादी ने बताया कि इंदौर में कंपनी का नया केंद्र 46,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। यहां 500 लोगों की बैठने की क्षमता है और हाइब्रिड मॉडल के तहत कामकाज होगा।
कॉग्निजेंट के बारे में
कॉग्निजेंट दुनिया की सबसे बड़ी व्यावसायिक सेवा कंपनियों में से एक है। कंपनी के पास 3 लाख 36 हजार 300 कर्मचारी हैं, जिनमें से अधिकांश भारत में हैं। कंपनी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, गौरव रणदीवे, चिंटू वर्मा, प्रमुख सचिव संजय दुबे, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह और कॉग्निजेंट कंपनी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
Thank you for reading this post!
