इंदौर: इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी मोहम्मद इमरान की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 मोबाइल नंबर और 2 अकाउंट होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता इमरान, जो इंदौर में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें बालाजी इक्विटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। इस झांसे में आकर इमरान ने 4 लाख 75 हजार रुपये इन्वेस्ट किए थे, लेकिन बाद में पता चला कि कंपनी फर्जी थी और उनसे ठगी हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने इमरान को मुंबई और इंदौर में कंपनी के ऑफिस के झूठे पते दिए थे। जब इमरान इन पतों पर गया तो उसे कोई ऑफिस नहीं मिला। आसपास के लोगों ने भी इस तरह की किसी कंपनी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
Thank you for reading this post!