विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 8 सितंबर को
इंदौर : फिजियोथेरेपी का उपयोग न केवल सर्जरी से बचाव के लिए किया जा रहा है, बल्कि यह कई गंभीर बीमारियों के इलाज में भी सहायक है। यह थेरेपी शरीर की कार्यक्षमता में सुधार करती है और दर्द को कम कर मरीज के जीवन स्तर को बेहतर बनाती है। सर्जरी से बचाव के लिए फिजियोथेरेपी आज एक प्रमुख विकल्प बन गई है। बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ ले रहे हैं। विश्व भर में फिजियोथैरेपी दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता हैं। इस वर्ष की थीम ‘कमर दर्द (एलबीपी) और इसके प्रबंधन एवं रोकथाम में फिजियोथेरेपी की भूमिका’ है।
विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर लक्ष्य फिजियोथैरेपी की डॉ मयूरी ठाकुर ने बताया
फिजियोथैरेपी एक ऐसा उपचार है जो न केवल जटिल बीमारियों का इलाज करता है बल्कि बिना किसी दुष्प्रभाव के हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। “जन्मजात दिव्यांगों के लिए फिजियोथैरेपी वरदान है।” यह वाक्य फिजियोथैरेपी के महत्व को बखूबी बयान करता है। कोरोना महामारी के बाद बढ़ते मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द में भी फिजियोथैरेपी ने अहम भूमिका निभाई है। आधुनिक मशीनों, व्यायाम और विशेष तकनीकों के माध्यम से भौतिक चिकित्सक दर्द को कम करने और गतिशीलता को बढ़ाने में सहायता करते हैं।
आगे उन्होंने बताया कि – फिजियोथैरेपी का दायरा बहुत व्यापक है। पीठ दर्द, जोड़ों का दर्द, खेल से लगने वाली चोटें, लकवा, बच्चों में संतुलन की समस्या, और सर्जरी के बाद की देखभाल – इन सभी स्थितियों में फिजियोथैरेपी लाभदायक सिद्ध हुई है। नियमित फिजियोथैरेपी से हम लंबे समय तक स्वस्थ रह सकते हैं। फिजियोथैरेपी का महत्व खेलों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में भी बढ़ रहा है। आईसीयू में भी मरीजों को फिजियोथैरेपी दी जाती है। विश्व फिजियोथैरेपी का लक्ष्य है कि फिजियोथैरेपी को स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार लाने के लिए विश्व स्तर पर मान्यता मिले।
जो नहीं आ सकते अस्पताल, उन्हें घर पहुंच सेवा से मिल रहा लाभ – डा. संदीप श्रीवास्तव मेडिकल डायरेक्टर मेदांता अस्पताल
फिजियोथेरेपी की होम केयर सुविधा द्वारा इंदौर के मेदांता अस्पताल ने फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाया है। वे अपने होम केयर प्रोग्राम के अंतर्गत घर पर ही फिजियोथेरेपी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा. संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य उन मरीजों को सुविधा देना है जो अस्पताल तक नहीं आ सकते, या जिन्हें घर पर ही इलाज की जरूरत होती है। मेदांता के प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट घर पर जाकर मरीजों का इलाज करते हैं और उन्हें सही दिशा-निर्देश देते हैं। जिससे बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को काफी राहत मिल रही है। हमारा लक्ष्य है कि हर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, चाहे वह घर पर हों या अस्पताल में। हमारी होम केयर फिजियोथेरेपी सुविधा से मरीजों को उनके घर के आराम में रहकर ही बेहतरीन इलाज मिल रहा है।
सर्जरी से बचाव के लिए फिजियोथेरेपी आज एक प्रमुख विकल्प बन गई है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिल रहा है। मांसपेशियों में खिंचाव, गठिया, हड्डियों की कमजोरी, और खेल से संबंधित चोटों जैसी स्थितियों में फिजियोथेरेपी के माध्यम से शरीर को स्वाभाविक रूप से ठीक होने का अवसर मिलता है। जैसे घुटने या रीढ़ की सर्जरी की बजाय, फिजियोथेरेपी के नियमित सत्र कई बार शरीर को सही स्थिति में लाकर प्राकृतिक उपचार कर सकते हैं। यह न केवल खर्च को कम करता है बल्कि सर्जरी से जुड़े जोखिमों को भी कम करता है।
Thank you for reading this post!