इंदौर. माहेश्वरी कुटुम्ब परिवार द्वारा मां अहिल्या की नगरी में विशाल उमा महेश चुनरी यात्रा का आयोजन रविवार 6 अक्टूबर को किया जाएगा। शहर में निकलने वाली इस भव्य चुनरी यात्रा का प्रथम निमंत्रण माहेश्वरी कुटुंब परिवार व माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों ने अन्नपूर्णा माता को दिया। संस्था संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश शारदा अजमेरा ने बताया कि शहर में माहेश्वरी कुटुम्ब परिवार द्वारा दूसरी बार माता रानी की चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। चुनरी यात्रा को लेकर मंडल के पदाधिकारी तैयारियों जुटे हैं। गुमाश्ता नगर स्थित शिव मंदिर से चुनरी यात्रा की शुरुआत दर्शन-पूजन के साथ की जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए अन्नपूर्णा रोड स्थित माता अन्नपूर्णा के दरबार पहुंचेगी।
Thank you for reading this post!
