इंदौर। इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के बारे में कई तरह की धारणाएं, चिंताएं, भ्रम और बहस सुर्खियों में चल रही हैं। युवा जगत में विशेष रूप से इस एआई को लेकर काफी उथल-पुथल और वाद-विवाद के हालात बने हुए है। युवाओं की इन सब धारणाओं को दूर कर एआई की वास्तविकता को सामने लाने और उसके प्रति सजगता बरतने के उद्देश्य से इस्कॉन दिल्ली के विद्वान संत और मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला प्रभु रविवार को रेसकोर्स रोड स्थित बास्केटबाल काम्प्लेक्स पर शाम 5 बजे से ‘आनंदम 3.0’ सेमीनार में एआई के युग में प्रेम और आध्यात्मिकता जैसे दिलचस्प विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इंदौर में यह उनका पहला सार्वजनिक आयोजन है, लेकिन देश के प्रमुख वक्ताओं में उनकी गिनती होती है।
इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास, रणवीरकृष्ण प्रभु व हरि अग्रवाल ने बताया कि कालेजों के विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच अमोघलीला प्रभु का नाम जाना-पहचाना है। यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया के अन्य सभी माध्यमों पर उनको युवा वर्ग में बहुत गंभीरता से सुना जाता है। बॉस्केटबाल काम्प्लेक्स पर होने वाले इस आयोजन में इस्कॉन के रॉक बैंड द्वारा हरिनाम संकीर्तन की प्रस्तुति भी होगी। करीब साढ़े 3 घंटे चलने वाले इस आयोजन में अमोघलीला प्रभु युवाओं के प्रश्नों के उत्तर भी देंगे और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। इंदौर में लगभग सभी स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को भी इस व्याख्यान में शामिल होने का न्यौता दिया गया है।
Thank you for reading this post!
