यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रीवा-इंदौर-रीवा के बीच एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गुरुवार को यह ट्रेन दोपहर 1 बजे इंदौर से रीवा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल, जबलपुर और सतना से होकर रीवा पहुंचेगी। बता दें कि बुधवार रात 8.45 बजे रीवा से ट्रेन इंदौर के लिए रवाना हुई थी, जो गुरुवार सुबह 11.10 बजे इंदौर पहुंची।
गुरुवार को यह ट्रेन नंबर 02183 दोपहर एक बजे इंदौर से रीवा के लिए रवाना होकर आठ नवंबर की सुबह 3.45 बजे रीवा पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर और उज्जैन रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है।
ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, 13 स्लीपर, तीन सामान्य कोच और दो एसएलआर कोच रहेंगे। ट्रेन दोपहर 2.25 बजे उज्जैन, शाम 5.20 बजे संत हिरदाराम नगर, शाम 5.50 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसके बाद रानी कमलापति स्टेशन पर शाम 6.07 बजे, नर्मदापुरम 7.13 बजे, इटारसी जंक्शन 8 बजे, पिपरिया 9.10 बजे, नरसिंहपुर 10.23 बजे, जबलपुर 11.40 बजे पहुंचकर अगले दिन रात्रि 1 बजे कटनी, 1.53 बजे मैहर, 2.35 बजे सतना और सुबह 3.45 बजे रीवा पहुंचेगी।
इधर, इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस वर्तमान में सप्ताह में प्रति मंगलवार इंदौर से पुरी के लिए रवाना हो रही है। इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन संचालित करने के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। महाजन ने बताया कि यह ट्रेन इंदौर से रायपुर और पुरी को सीधे जोड़ने वाली एकमात्र गाड़ी है।
Thank you for reading this post!
