मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए इंटरव्यू की तारीखें घोषित कर दी हैं। प्रारंभिक परीक्षा जुलाई 2024 में और मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2024 में हुई थी, लेकिन इंटरव्यू अब 9 महीने बाद 18 अगस्त 2025 से शुरू होंगे। इंटरव्यू लेटर अभ्यर्थियों को 8 अगस्त से मिलना शुरू होंगे।
इस चयन प्रक्रिया में आयोग ने 11 विभागों में कुल 110 पदों के लिए 339 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है। इनमें 6 मुख्य सूची और 33 प्रोविजनल उम्मीदवार शामिल हैं। इंटरव्यू के लिए तीन पैनल बनाए गए हैं, जो प्रतिदिन 30 से 40 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेंगे।
इस बार इंटरव्यू प्रक्रिया में गोपनीयता बनाए रखने के उद्देश्य से एक नया फॉर्मेट लागू किया गया है। अभ्यर्थियों को अब ऐसे फॉर्म भरने होंगे जिनमें उपनाम, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाएगी। हालांकि चयन प्रक्रिया की धीमी गति एक बार फिर सवालों के घेरे में है। अभ्यर्थियों का कहना है कि देरी के कारण वे भविष्य को लेकर असमंजस में हैं और यह तय नहीं कर पा रहे कि आगामी परीक्षाओं की तैयारी करें या मौजूदा परिणामों की प्रतीक्षा। आयोग की कार्यशैली को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं।
Thank you for reading this post!
