इंदौर में आधे दिन का बंद
मध्यप्रदेश में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आक्रोश रैली निकालेगा। संघ ने सभी व्यापारिक संगठनों से आधे दिन के बंद का समर्थन करने की अपील की है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन समेत प्रदेश के सभी जिलों में व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखकर इस विरोध में हिस्सा लेंगे।
इंदौर में बड़े स्तर पर आयोजन, 4 लाख लोगों के शामिल होने का दावा
इंदौर में इस रैली में 4 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है। शहर के तमाम बाजारों ने आधे दिन का बंद रखने का ऐलान किया है। सुबह 9 बजे से लालबाग परिसर में हिंदू समाज, संघ के स्वयंसेवक, बीजेपी कार्यकर्ता और व्यापारी संगठन जुटना शुरू करेंगे। रैली का समापन कलेक्ट्रेट में होगा, जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कैलाश विजयवर्गीय का बयान – आवाज बुलंद करने की जरूरत
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि वह विदेश में होने के बावजूद इस रैली में शामिल होने इंदौर आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 4 दिसंबर की सुबह लालबाग पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि इससे बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाया जा सकेगा और वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
व्यापारी संगठनों का समर्थन
अहिल्या चैंबर के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल और बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक धीरज खंडेलवाल ने बताया कि इंदौर के व्यापारिक संगठन इस रैली के समर्थन में दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रखेंगे। क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन, सियागंज किराना होलसेल मर्चेंट्स एसोसिएशन, खजूरी बाजार, न्यू सियागंज, इलेक्ट्रिक मार्केट व्यापारी संघ, पाइप और सैनिटरी व्यापारी संघ समेत कई अन्य व्यापारिक संगठनों ने इस बंद को समर्थन दिया है।
इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन के दौरान ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था, यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी –
प्रातः 8:30 बजे से कलेक्ट्रेट से महू नाका की तरफ जाना, इसी प्रकार महू नाका से कलेक्टर कार्यालय की तरफ आने के लिए उक्त मार्ग का उपयोग करने से बचें। इसकी जगह निम्न मार्ग अधिक सुविधाजनक रहेंगे-
- जो लोग कलेक्टर कार्यालय से महू नाके की तरफ जाना चाहते हैं वे लोग पल्सीकर चौराहे से मानिक बाग या चोइथराम मंडी होते हुए जा सकते हैं
- कार्यक्रम में भाग लेने वाले अपने वाहनों को धोबी घाट , दशहरा मैदान एवं लालबाग में पार्क कर सकते हैं।
- सुदामा नगर फूटी कोठी की तरफ से आने वाले व्यक्ति यदि गंगवाल या बड़ा गणपति की ओर जाना चाहे तो उन्हें चंदन नगर होकर गंगवाल की तरफ का मार्ग लेना चाहिए जो अधिक सुविधाजनक होगा।
कृपया उपरोक्त परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर आवागमन करें, असुविधा से बचें l
Thank you for reading this post!