दुष्कर्म के आरोपी आसाराम बापू की तबीयत पिछले एक माह से खराब है। हाल ही में उन्हें हार्ट संबंधी तकलीफ के कारण इंदौर के विशेष ज्यूपिटर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। डॉ. अशोक ठाकुर की देखरेख में 1 से 3 अगस्त तक आईसीयू में उनका इलाज हुआ, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी।
इससे पहले, पिछले माह पुलिस सुरक्षा में उन्हें इंदौर के सरकारी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां कई जांचों में उनका ट्रोपोनिन लेवल काफी बढ़ा पाया गया। ज्यूपिटर हॉस्पिटल प्रबंधन और इलाज करने वाले डॉक्टर ने मरीज की सहमति न होने के कारण किसी भी जानकारी देने से इनकार किया।
गुजरात में सजा काट रहे आसाराम को हाईकोर्ट से इलाज के लिए राहत मिली है। कोर्ट ने उनकी जमानत अवधि 21 अगस्त तक बढ़ा दी है। खराब सेहत का हवाला देकर उन्होंने तीसरी बार एक माह की जमानत बढ़ाने की अर्जी दी थी, जिसके साथ मेडिकल सर्टिफिकेट भी पेश किए गए थे।
Thank you for reading this post!
