इंदौर के हास्य क्लबो से जुड़े हुए रिटायर्ड फौजी और सतत सक्रिय बलवीर सिंह छाबड़ा उर्फ वीर जी का आज एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए निधन हो गया। वे फूटी कोठी परिसर में आस्था योग केंद्र और आरोग्य भारती द्वारा आयोजित नियमित योग कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीतों के साथ अपनी प्रस्तुति दे रहे थे । इसी दौरान अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और वह मंच पर ही गिर पड़े। तत्काल उन्हे अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हमेशा एक्शन में रहने वाले वीर जी जब मंच पर गिरे तो आयोजक और योग में शामिल प्रशिक्षक समझे कि शायद यह उनकी एक क्रिया है ।चंद मिनट तक जब भी नहीं उठे तो फिर लोगों ने संभाला और उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उनका परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया । बालाजी सेवा संस्थान और हास्य क्लब इंदौर के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हुए सतत रूप से हिस्सेदारी करते थे और हर कार्यक्रम में मौजूद भागीदारों को अपने राष्ट्रीय गीतों और हास्य प्रस्तुतियों से हंसने को मजबूर करते थे। उनके निधन के समाचार से हास्य योग से जुड़े सभी लोगों को अत्यंत दुख पहुंचा है। बालाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल रामस्वरूप मंत्री , नंदकिशोर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल रवि चौधरी मोहनलाल जी चौधरी सुंदरलाल मां की जा संजय गोयल शिवकुमार जी गुप्ता मुकेश राजधानी शरद जी गोयल आदि ने वीर जी के आकाश में निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा कहां है कि यह इंदौर के हास्य जगत और सार्वजनिक जीवन के लिए एक बड़ी क्षति है।
Thank you for reading this post!
