इंदौर: बॉलीवुड की चमकती सितारा और युवाओं की चहेती बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे मंगलवार को इंदौर पहुंचीं। मौका था एक नए स्टोर के उद्घाटन का। अनन्या ने स्टोर का उद्घाटन करते हुए इंदौर की सफाई, संस्कृति और खानपान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “इंदौर का मेरा अनुभव बहुत मीठा रहा है। मुझे यहां के पोहे-जलेबी बहुत पसंद हैं। यहां के लोग भी बेहद मिलनसार हैं। मैं चाहती हूं कि शूटिंग के बहाने इंदौर आकर ज्यादा समय बिता सकूं।”
फिटनेस का राज: रोजाना 10 हजार कदम और संतुलित जीवनशैली
अपनी फिटनेस और खूबसूरती के राज साझा करते हुए अनन्या ने कहा, “फिटनेस एक दिन की प्रक्रिया नहीं है। मैं रोजाना एक्सरसाइज करती हूं और लगभग 10 हजार कदम चलती हूं। मोबाइल पर बात करते हुए भी चलना पसंद करती हूं। शूटिंग के दौरान डांस और जिम से भी एक्सरसाइज हो जाती है। हेल्दी डाइट का पूरा ख्याल रखती हूं, लेकिन कभी-कभी चीटिंग कर लेती हूं। योग से मानसिक शांति और जुंबा, पिलाटे, व रनिंग से शारीरिक फिटनेस बनाए रखती हूं।”
इंदौर के खानपान और फैशन पर अनन्या के विचार
अनन्या ने इंदौर के फूड को लेकर कहा, “मुंबई में इंदौर के खानपान की खूब चर्चा होती है। मैं यहां का पोहा-जलेबी बहुत मिस करती हूं। हालांकि मैं पक्की मुंबई गर्ल हूं, इसलिए वड़ा पाव मेरी पहली पसंद है।”
फैशन के बारे में उन्होंने कहा, “फैशन वही है जो आप पर अच्छा लगे। लेकिन शरीर के साथ-साथ मन का खूबसूरत होना भी जरूरी है।”
नई फिल्मों की चर्चा
अपनी आगामी फिल्मों के बारे में अनन्या ने बताया, “मेरी अगली फिल्म अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ है, जिसमें मैं एक वकील का किरदार निभा रही हूं। यह फिल्म 1920 के सेट पर आधारित कोर्ट ड्रामा है। इसके अलावा ‘चांद मेरा दिल’ जैसी रोमांटिक फिल्म पर भी काम कर रही हूं। मैंने दो-तीन और प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं, जिनके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।”
Thank you for reading this post!
