इंदौर में बीआरटीएस को लेकर बड़ा बदलाव शुरू होने जा रहा है। नगर निगम ने 12 करोड़ रुपये की लागत से 11 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस मार्ग को चौड़ा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में राजीव गांधी चौराहा से इंदिरा गांधी चौराहा तक काम होगा, जिसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। चौड़ीकरण तीन हिस्सों में किया जाएगा और इसके लिए अलग-अलग ठेकेदार नियुक्त किए गए हैं। अगले माह से काम शुरू होगा और करीब एक साल में पूरी सड़क चौड़ी होकर मिक्स ट्रैफिक के लिए तैयार हो जाएगी।
योजना के तहत बीआरटीएस के चौराहों पर सिग्नलों की जगह बदली जाएगी। पहले बस लेन के हिसाब से लगाए गए सिग्नल अब सड़क के बीचों-बीच लगाए जाएंगे। मार्ग की कुल चौड़ाई के अनुसार सेंट्रल लाइन तय कर वहां नए डिवाइडर बनाए जाएंगे। बस रैलिंग हटाने के बाद लेन को चौड़ा किया जाएगा और सड़क को समतल किया जाएगा। वहीं, मध्य हिस्से में बने बस स्टॉप्स भी हटाए जाएंगे और उनकी जगह अब नए बस स्टॉप सड़क के किनारों पर बनाए जाएंगे।
Thank you for reading this post!
