मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। यह केंद्र मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब और कस्तूरबा ग्राम ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से स्थापित किया गया है। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि ने देश में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा दिया है। उन्होंने “नमो ड्रोन दीदी” जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे महिलाओं को सशक्त बनाने में सहायता मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत नई तकनीकों को अपनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और खेतों में दवाओं के छिड़काव सहित कई क्षेत्रों में ड्रोन का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब के श्री मिलिंद महाजन से आग्रह किया कि वे प्रदेश भर के लिए मास्टर ट्रेनर्स तैयार करने की योजना बनाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग इसमें समन्वय करेगा। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री मधु वर्मा और श्री रमेश मेंदोला, तथा कस्तूरबा ग्राम ट्रस्ट के श्री करुणाकर त्रिवेदी भी मौजूद थे। सभी अतिथियों का स्वागत श्री मिलिंद महाजन और श्री मुकेश हजेला ने किया।

ड्रोन टेक्नोलॉजी: प्रगति की नई उड़ान
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद ड्रोन उड़ाकर इसका प्रदर्शन किया। उन्होंने इसे प्रतीकात्मक रूप से प्रदेश की प्रगति की उड़ान से जोड़ा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विशाल भौगोलिक क्षेत्र और वन संपदा के प्रबंधन में ड्रोन तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
Thank you for reading this post!
