मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को इंदौर और खंडवा दौरे पर रहेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को भोपाल से इंदौर पहुंचेंगे और वहां से खंडवा के लिए रवाना होंगे। वे सुबह 11:25 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और कुछ समय के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 11:30 बजे हेलिकॉप्टर से खंडवा के लिए उड़ान भरेंगे और दोपहर 12 बजे कृषि उपज मंडी स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।
खंडवा में कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग
खंडवा में मुख्यमंत्री जल गंगा संवर्धन अभियान के राज्य स्तरीय समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम मंडी परिसर में होगा। इसके बाद वे दादा धूनी वाले मंदिर आश्रम परिसर में शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सिंचाई और जल संरचनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री जल संसाधन विभाग की चार सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनकी कुल लागत ₹312.77 करोड़ है, जिससे 8,557 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई संभव होगी और 7,260 किसान लाभांवित होंगे।
साथ ही ₹563 करोड़ की लागत से बनी जावर माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना का भी लोकार्पण किया जाएगा, जिससे खंडवा जिले के 52 गांवों में 26,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। इस योजना से 21,666 किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
शहरी क्षेत्र के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत ₹50 करोड़ से पुनर्निर्मित 74 जल संरचनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा।
जल गंगा अभियान की प्रमुख उपलब्धियाँ
यह अभियान 30 मार्च को उज्जैन से शुरू हुआ था और इसका उद्देश्य वर्षाजल का संरक्षण, पुराने जल स्रोतों का पुनरुद्धार और नई जल संरचनाओं का निर्माण रहा।
90 दिनों के अभियान में 84,930 खेत-तालाब बनाए गए, जबकि लक्ष्य 77,940 का था। यानी 7,000 से ज्यादा अतिरिक्त तालाब बने।
इसके अलावा, 1,283 अमृत सरोवर निर्माणाधीन हैं और 20,955 पुराने जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार पूरा किया जा चुका है।
Thank you for reading this post!
