इंदौर में भाजपा की नगर निगम परिषद के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आभार उत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में 85 वार्डों के पार्षद और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्चुअली जुड़े और कहा कि इंदौर नवाचारों के जरिए हमेशा अलग उदाहरण प्रस्तुत करता है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट बैठक में इंदौर मेट्रोपॉलिटन एक्ट पारित हुआ है, जो मालवा क्षेत्र के विकास को गति देगा।
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर आने वाले 25 वर्षों के लिए तैयार हो रहा है। उन्होंने ट्रैफिक, जल प्रबंधन जैसी चुनौतियों के समाधान की बात कही और बताया कि उनका सपना था कि इंदौर देश का शीर्ष विकास मॉडल बने, जो अब साकार हो रहा है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि भाजपा का कार्यकाल केवल पांच वर्षों का नहीं, बल्कि 2050 तक की दिशा तय करने वाला है। उन्होंने डिजिटल, ग्रीन और सोलर इंदौर की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा पार्षदों का रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत किया गया।
Thank you for reading this post!
