इंदौर. राहुल गांधी के राम मंदिर पर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस के प्रयास से वर्षों तक राम मंदिर का भूमि-पूजन नहीं हो पाया और ना ही गर्भगृह में प्रवेश हो पाया। कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी रही जिन्होंने गोलियां चलाई।
सीएम डॉ. यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को इंदौर आए और कई कार्यक्रमों में सिरकत की। एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने मीडिया से चर्चा की। राहुल गांधी के राम मंदिर पर दिए गए बयान पर कहा बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है, जहां करोड़ों लोगों की आस्था लगी हुई है। साढ़े 500 साल बाद गर्भ गृह में प्रवेश हुआ। वहां राहुल गांधी इस तरह के बयान दे रहे हैं। आज तक राहुल गांधी दर्शन करने नहीं गए। वो किस मुंह से कह रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। उनके बयान की निंदा मैं करता हूं।
दरबसल कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया। राहुल ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जहां नाच-गाना हो रहा था, वहीं उद्योगपति अंबानी और अडानी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन बीजेपी किसानों को बुलाना भूल गई।
Thank you for reading this post!