इंदौर नगर निगम की टैक्स वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का जनसंवाद और जनआंदोलन
इंदौर नगर निगम द्वारा सर्किल रेट के नाम पर जलकर, संपत्ति कर, कचरा शुल्क, शिक्षा कर सहित अन्य टैक्सों में की गई वृद्धि के विरोध में शहर कांग्रेस 22 निगम जोनों में जनसंवाद के जरिए जनआंदोलन की तैयारी कर रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें इंदौर संगठन प्रभारी रवि जोशी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, संगठन सह प्रभारी सोमिल नाहटा, गजेंद्र सिसोदिया व देवेंद्र मीणा मौजूद रहे। बैठक में हारे-जिते पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष, मोर्चा और प्रकोष्ठों के प्रमुखों ने भाग लिया।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया ने बताया कि महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने निगम चुनाव में टैक्स न बढ़ाने का वादा किया था, जिसे बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था। लेकिन अब नगर निगम द्वारा की गई अत्यधिक टैक्स वृद्धि से आमजन गंभीर रूप से प्रभावित है। पहले से महंगाई से जूझ रही जनता इस बोझ के खिलाफ विरोध जता रही है। इसी के मद्देनज़र कांग्रेस जनसंवाद के माध्यम से विरोध को जनांदोलन का रूप देने जा रही है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर कांग्रेस और कांग्रेस पार्षद दल के संयुक्त नेतृत्व में 22 निगम जोनों पर प्रभारी नियुक्त कर 85 वार्डों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके साथ ही कांग्रेस सोशल मीडिया पर भी इस टैक्स वृद्धि के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाएगी।
विधानसभा स्तर पर जनसंवाद बैठकों का कार्यक्रम इस प्रकार है:
-
27 जून – विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2
-
28 जून – क्षेत्र क्रमांक 1
-
29 जून – क्षेत्र क्रमांक 5
-
30 जून – क्षेत्र क्रमांक 3
-
2 जुलाई – विधानसभा क्षेत्र राऊ
-
3 जुलाई – क्षेत्र क्रमांक 4
इन बैठकों में संबंधित जोन प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जो अपने क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर जनसंवाद कर निगम की टैक्स वृद्धि के खिलाफ अभियान चलाएंगे।
Thank you for reading this post!
