वन विभाग ने दी सहमति, जल्द पर्यावरण मंत्रालय को भेजी जाएगी फाइल; दक्षिण भारत से सीधे जुड़ सकेगा इंदौर
इंदौर से खंडवा के बीच वर्षों से अटका ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक प्रोजेक्ट अब मूर्त रूप लेने की ओर है। सबसे बड़ी बाधा माने जा रहे पातालपानी से बलवाड़ा के बीच वन विभाग की भूमि को लेकर सहमति बन गई है। अब यह फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय होते हुए पर्यावरण मंत्रालय, दिल्ली भेजी जाएगी। स्वीकृति मिलते ही इंदौर का ‘डेड एंड’ समाप्त हो जाएगा और दक्षिण भारत के लिए सीधा मार्ग खुल जाएगा।
करीब एक दशक से इंदौर और खंडवा के बीच रेलवे कनेक्टिविटी ठप है। पहले इस रूट पर मीटरगेज लाइन हुआ करती थी, जो महू, पातालपानी, कालाकुंड, बलवाड़ा और चौरल होते हुए खंडवा तक जाती थी। अब ब्रॉडगेज लाइन को महू से पातालपानी के पहले मोड़कर बलवाड़ा तक ले जाने की योजना है।
अब जब वन विभाग ने सहमति दे दी है, तो यह परियोजना एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है। जैसे ही केंद्र से मंजूरी मिलेगी, काम तेजी से शुरू हो सकेगा। इससे इंदौर से दक्षिण भारत की सीधी रेल कनेक्टिविटी बहाल होगी, जिससे यात्रियों और व्यापार दोनों को बड़ा लाभ मिलेगा।
Thank you for reading this post!
