Indore : ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास पर महत्वपूर्ण मुलाकात की। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में गए इस प्रतिनिधिमंडल में जयपुर और बीकानेर के प्रमुख दाल उद्योगपति शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष निम्नलिखित प्रमुख मुद्दे उठाए:
- हाल ही में जारी अधिसूचना से MSME क्षेत्र के दाल, तेल, आटा, तिलहन और मसाला उद्योगों पर गंभीर संकट
- राज्य के बाहर से आयातित दलहन पर दोहरे मंडी शुल्क का बोझ
- पड़ोसी राज्यों की तुलना में राजस्थान में अधिक मंडी शुल्क (2.10% बनाम गुजरात में 0.50% और महाराष्ट्र में 0.80%)
- राज्य के बाहर से आने वाले दलहन पर मंडी शुल्क से छूट की आवश्यकता
- वर्तमान नीति से राज्य के परंपरागत कृषि-आधारित उद्योगों का पलायन होने का खतरा
प्रतिनिधिमंडल ने मंडी शुल्क को 2.10% से घटाकर 1% करने और राज्य के बाहर से आने वाले दलहन को मंडी शुल्क से पूर्ण छूट देने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि यह कदम राजस्थान के दाल उद्योग को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने और रोजगार सृजन में मदद करेगा।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि सरकार राज्य के कृषि-आधारित उद्योगों के हित में गंभीरतापूर्वक विचार करके उचित निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और दाल उद्योग की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
श्री सुरेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के सकारात्मक रुख की सराहना करते हुए कहा कि वे आशान्वित हैं कि सरकार जल्द ही दाल उद्योग के हित में ठोस कदम उठाएगी।”
Thank you for reading this post!

Dal mill valoke sahae all india association ke suresh agrvalgi hmare