इंदौर. विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम के आचार्य राहुल कृष्ण शास्त्री 22 से 30 सितंबर तक तक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के अशर्फी भवन पर भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे। कथा का रसपान करने के करीब 500 श्रद्धालु शनिवार को इंदौर-पटना एक्सप्रेस से अयोध्या के लिए रवाना हुए। रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों स्नेहीजनों ने इन तीर्थ यात्रियों को विदाई दी।
सुरेश शाहरा, यदुनंदन माहेश्वरी व राजेन्द्र महाजन ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर अयोध्या जाने वाले तीर्थ यात्रियों में गजब का उत्सह था। सभी यात्रियों को विदा करने के लिए उनके परिजन बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचे और विदा किया। अयोध्या में 9 दिवसीय रामकथा के दौरान प्रतिदिन सुबह 6 बजे से नित्य देव दर्शन व पवित्र सरयू नदी में देव पितृ तर्पण के अलावा कथा में भी 31 वेदपाठी विद्वान रामचरित मानस का मूल पाठ करेंगे। इस अवसर पर दिनेश वर्मा, राजकिशोर शर्मा, लाखन सिंह, सुनील शर्मा, पवन अग्रवाल, गणेश प्रसाद गोयन, राजेन्द्र महाजन सहित कई लोग मौजूद थे।
Thank you for reading this post!
