इंदौर में आयोजित होने वाले यो यो हनी सिंह के कॉन्सर्ट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। एमआईसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान ने महापौर और नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखते हुए चेतावनी दी है कि यदि बिना टैक्स वसूली के यह आयोजन होता है, तो नगर निगम और अफसरों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा और लोकायुक्त में शिकायत दर्ज की जाएगी।
महापौर ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि आयोजकों को इवेंट की अनुमति देने से पहले नगर निगम की एनओसी अनिवार्य रूप से ली जाए।
राजस्व विभाग की सख्ती, आयोजकों को नोटिस जारी
राजस्व विभाग ने आयोजकों को नोटिस जारी कर तलब किया है। एमआईसी सदस्य चौहान का कहना है कि इससे पहले भी दिलजीत दोसांझ का एक कॉन्सर्ट हुआ था, जिससे 20 करोड़ रुपये की आय हुई थी, लेकिन मनोरंजन कर जमा नहीं किया गया था। अब यो यो हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए निगम से अनुमति मांगी गई है, लेकिन यदि इसमें भी कर वसूली नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
10 करोड़ की कमाई का अनुमान, टैक्स अब तक जमा नहीं
शहर में हनी सिंह के प्रशंसकों के बीच इस शो को लेकर जबरदस्त उत्साह है, और सभी ऑनलाइन टिकट बिक चुके हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आयोजन से 8 से 10 करोड़ रुपये की कमाई होगी, लेकिन अब तक आयोजकों ने मनोरंजन कर का भुगतान नहीं किया है।
करणी सेना का विरोध, आयोजन रोकने की चेतावनी
करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह ने इस आयोजन का विरोध जताते हुए कहा कि हनी सिंह के कार्यक्रम में अभद्र इशारे और टिप्पणियां की जाती हैं, जो समाज के लिए अशोभनीय हैं। उन्होंने कहा कि यदि यह आयोजन हुआ तो करणी सेना इसे नहीं होने देगी और प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
अब तक नहीं मिली आयोजन की अनुमति
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, आयोजकों ने फायर विभाग से अनुमति के लिए आवेदन किया था, लेकिन जब तक पुराने आयोजन का बकाया टैक्स और इस इवेंट का एडवांस टैक्स जमा नहीं होगा, तब तक मंजूरी नहीं दी जाएगी।
सी-21 एस्टेट प्रबंधन को तलब किया गया
नगर निगम जोन-10 के राजस्व विभाग ने आयोजन स्थल सी-21 एस्टेट को नोटिस जारी कर 6 मार्च 2025 को दस्तावेजों सहित उपस्थित होने का आदेश दिया है। निगम ने चेतावनी दी है कि यदि बकाया कर नहीं चुकाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अब देखना होगा कि आयोजक निगम की शर्तों को पूरा कर पाते हैं या नहीं, और क्या यो यो हनी सिंह का बहुप्रतीक्षित कॉन्सर्ट इंदौर में आयोजित हो सकेगा।
Thank you for reading this post!