दुबई के अग्रणी कर्टिन विश्वविद्यालय में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ लखन रघुवंशी का शोध पत्र प्रेजेंटेशन के लिए चयनित हुआ है. इस कांफ्रेंस में विश्व के अग्रणी विश्वविद्यालयों से सर्वश्रेष्ठ शोध पत्रों का चयन किया गया है. डॉ रघुवंशी का शोध पत्र ग्रामीण विकास में सामुदायिक रेडियो की भूमिका: तिलोनिआ रेडियो के विशेष सन्दर्भ पर आधारित है l
उन्होंने अपने शोध पत्र में चुनिंदा सामुदायिक रेडियो का अध्ययन किया है एवं वर्तमान सन्दर्भ में उनकी अवश्यकताओं पर भी गहन शोध किया है. यह कांफ्रेंस स्कोपस इंडेक्सड है एवं चयनित शोध पत्रों का प्रकाशन अंतर्राष्ट्रीय स्कोपस इंडेक्सड टेलर एंड फ्रांसिस की शोध पत्रिका में किया जाएगा. डॉ रघुवंशी 23 फ़रवरी को अपना प्रेजेंटेशन देंगे l
Thank you for reading this post!

Very nice. Congratulations Lakhan sir.
Thanks local Indore to give preference for researcher.