इंदौर: डॉ. रवि अशोक डोसी को चेस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की प्रतिष्ठित मानद फेलोशिप (FCCI) से नवाजा गया है। यह आजीवन उपाधि डॉ. डोसी की मानवता के प्रति समर्पित सेवाओं, पल्मोनोलॉजी में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और श्वसन चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर योगदान का सम्मान है।
यह फेलोशिप उनके समर्पण, दूरदर्शी नेतृत्व और चिकित्सा विज्ञान को आगे बढ़ाने तथा रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उनके अब तक के करियर को नवाचार, करुणा और फेफड़ों के स्वास्थ्य में उत्कृष्टता हासिल करने के सतत प्रयासों ने परिभाषित किया है।
सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. डोसी ने कहा, “चेस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया से यह फेलोशिप पाकर मैं गहरी गर्व और कृतज्ञता महसूस करता हूँ। यह मुझे श्वसन स्वास्थ्य में सुधार और चिकित्सा समुदाय में सार्थक योगदान हेतु लगातार प्रयास करते रहने के लिए और प्रेरित करता है। मैं इसे पूरे सम्मान के साथ अपने मरीजों, सहयोगियों और गुरुओं को समर्पित करता हूँ, जिन्होंने इस यात्रा में मेरा साथ दिया।”
चेस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया यह विशेष उपाधि केवल उन व्यक्तित्वों को प्रदान करती है जिनकी पेशेवर यात्रा चिकित्सा उत्कृष्टता, समाजहितकारी अनुसंधान और मानवीय सेवा की मिसाल रही हो—और डॉ. डोसी इन आदर्शों के सशक्त प्रतीक हैं।
Thank you for reading this post!