इंदौर: देश के प्रतिष्ठित आपूर्ति श्रृंखला एवं रसद प्रबंधन संस्थान “इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मटेरियल मैनेजमेंट” (आईआईएमएम) की मध्य भारत शाखा के हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में डॉ. संदीप तारे को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। संस्थान की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए आयोजित इस चुनाव का उद्देश्य क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन को नई दिशा देना है।


नवगठित कार्यकारिणी में शिक्षा और उद्योग जगत के कई अनुभवी व्यक्तित्वों को शामिल किया गया है। आईआईटी इंदौर के कुलसचिव डॉ. सिबा प्रसाद होटा को मुख्य सलाहकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावाअजय आटवे एवं पराग अत्रे को राष्ट्रीय परिषद में चुना गया है, जबकि नितिन पुंडलिक को सचिव और उत्पल खत्री को औद्योगिक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
अपने निर्वाचन पर डॉ. संदीप तारे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता मध्य भारत को रसद एवं आपूर्ति श्रृंखला का एक प्रमुख केंद्र बनाना है। उन्होंने कहा, “संस्थान उन युवाओं को प्रशिक्षण देता है जो आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में करियर बनाना चाहते हैं। हम इसे और बेहतर तरीके से लागू करने का प्रयास करेंगे।” उन्होंने उद्योग और शिक्षा जगत के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे इस क्षेत्र के पेशेवरों को वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जा सकेगा।
Thank you for reading this post!
