उड़ान के तुरंत बाद तकनीकी खराबी, पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना
इंदौर। बुधवार सुबह इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के संकेत मिलने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। उड़ान के लगभग आधे घंटे बाद, जब विमान अपने सफर का अधिकांश हिस्सा तय कर चुका था, कॉकपिट में फॉल्स अलार्म के संकेत मिले। पायलट ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए इंदौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपात स्थिति की सूचना दी और विमान को वापस मोड़कर सुबह 7:15 बजे इंदौर में सुरक्षित लैंड कराया।
फ्लाइट में तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही विमान में सवार यात्रियों में घबराहट फैल गई। हालांकि, पायलट ने स्थिति को संभालते हुए यात्रियों को सुरक्षित इंदौर वापस पहुंचाया। विमान लैंड होते ही तकनीकी टीम ने जांच शुरू की। सुरक्षा कारणों से इंदौर-रायपुर की यह उड़ान निरस्त कर दी गई और सभी यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा रिफंड कर दिया गया।
Thank you for reading this post!
