दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2913 को रविवार सुबह उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. विमान के दाहिने इंजन में आग लगने के अलर्ट के बाद यह फैसला लिया गया. एयर इंडिया ने बताया कि A320 नियो एयरक्राफ्ट के एक इंजन को बंद कर दिया गया था और विमान को सुरक्षित रूप से उतारा गया, जिसमें 90 से अधिक यात्री सवार थे. यह आपातकालीन लैंडिंग सुबह लगभग 6:15 बजे हुई. कंपनी के मुताबिक, पायलट ने स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिए तय प्रक्रियाओं का पालन करते हुए इंजन को बंद कर दिया था. फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान में आग का संकेत मिलने के बाद भी यह लगभग 30 मिनट तक हवा में रहा, जिसके बाद इसकी वापसी प्रक्रिया शुरू की गई
आपातकालीन लैंडिंग के बाद यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया गया. एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. कुछ यात्रियों ने मीडिया को बताया कि वे इस घटना से घबरा गए थे, लेकिन पायलट के समय पर लिए गए फैसले की सराहना की. अधिकारियों ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.
Thank you for reading this post!
