इंदौर. कपड़ा मार्केट गोवर्धन चौक में शनिवार सुबह करीब 7 बजे एक दुकान में आग लग गई। घटना की जानकारी दमकल विभाग व पुलिस प्रशासन को की गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे जानकरी मिली की पंकज सोमानी की दुकान में आग लग गई, जब तक वहां पहुंचा तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने में लगी हुई थी। आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग दुकान के चौथी मंजिल पर लगी है। यहां कोई नहीं रहता है।
आसपास की दुकानों को कराया खाली
डियुटी पर मौजूद एक पुलिस के जवान ने बताया कि सुबह करीब 6:45 बजे गोवर्धन चौक कपड़ा मार्केट में आग लगने की सूचना मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आसपास की दुकानों को खाली कराया गया। समय रहते दमकल की टीम और हाईड्रोलिक क्रेन आ गई थी।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
पुलिस के मुताबिक पंकज सोमानी के चार मंजिला दुकान में आग लगी थी। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। आग दुकान की तीसरी मंजिल में आग लगी थी, जो चौथी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। हाईड्रोलिक क्रेन के माध्यम से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा।
गाड़ियों को पहुंचने में हुई समस्या
एमटी क्लाथ मार्केट में आग लगने की सूचना मिलते ही तीन फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे। रास्ता संकीर्ण और एक ही गली होने के कारण अंदर तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आग तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी। दुकान में सारा सामान जलकर खाक हो गया। समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो दूसरी दुकानें भी चपेट में आ जाती।
Thank you for reading this post!