इसी वर्ष जनवरी में इंदौर एयरपोर्ट से लगभग 95 से 98 उड़ानें संचालित हो रही थीं, लेकिन हाल के महीनों में लगातार उड़ानों के रद्द होने से यह संख्या घटती जा रही है। इससे पहले जम्मू, शिर्डी, सूरत, राजकोट और प्रयागराज जैसी शहरों की सीधी उड़ानें पहले ही बंद हो चुकी हैं। पिछले महीने अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता की एक-एक उड़ानें भी बंद कर दी गई थीं।
अब 1 अगस्त से इंदौर का जोधपुर, उदयपुर और नासिक से हवाई संपर्क पूरी तरह टूट जाएगा। इंडिगो एयरलाइन इन तीनों शहरों के लिए चल रही सीधी उड़ानें बंद कर रही है। जोधपुर के लिए प्रतिदिन उड़ान थी, जबकि नासिक और उदयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ानें संचालित हो रही थीं।
इन उड़ानों के बंद होने के बाद इंदौर एयरपोर्ट से संचालित कुल उड़ानों की संख्या घटकर 80 से भी कम रह जाएगी। इससे इंदौर के यात्रियों को अब इन शहरों की यात्रा के लिए रेल या सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ेगा, जिससे उन्हें अधिक समय और असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
Thank you for reading this post!
