इंदौर: फिटनेस और रोमांच को बढ़ावा देने वाले बहुचर्चित आयोजन फॉरेस्ट मड हिल रन 7.0 का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। यह एडवेंचरस रन इस वर्ष रविवार, 7 सितम्बर 2025 को सुबह 7:00 बजे नंदी हिल रिज़ॉर्ट, अमन, चमन टेकरी, छोटा बेटमा में आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट प्रतिभागियों को प्रकृति की गोद में फिटनेस और एंटरटेनमेंट का अनोखा अनुभव देगा।
आयोजन समिति की प्रतिनिधि सुश्री आरती माहेश्वरी ने बताया कि इस रन का लक्ष्य लोगों में हेल्दी लाइफस्टाइल के प्रति जागरूकता बढ़ाना और खेल व आउटडोर गतिविधियों के प्रति उत्साह पैदा करना है। हर साल की तरह प्रतिभागियों को इस बार भी नेचर, फिटनेस और एडवेंचर का एक नया blend अनुभव करने को मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन एवं लाभ:
- आयु सीमा: 10 वर्ष से 60 वर्ष तक
- पंजीकरण करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक टी-शर्ट, मेडल और लंच प्रदान किया जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन, ऑफलाइन और ग्रुप कैटेगरी — तीनों माध्यमों से संभव है।
- पंजीकरण की अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2025।
सुश्री माहेश्वरी ने आगे कहा, “फॉरेस्ट मड हिल रन सिर्फ स्पोर्ट्स इवेंट नहीं, बल्कि यह नेचर के बीच परिवार, दोस्तों और फिटनेस प्रेमियों को साथ लाने का बेहतरीन अवसर है। यहां रोमांच, दोस्ती और स्वास्थ्य का मेल प्रतिभागियों के लिए यादगार अनुभव बनेगा।”
Thank you for reading this post!