इंदौर। महीनों बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी में गहन मंदी देखी गई। हाल ही में छुए हुए अपने उच्च स्तर से सोने में 55 डॉलर और चांदी में 200 सेंट से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई और जो करेक्शन की उम्मीद पिछले हफ्ते में की जा रही थी, वह कलेक्शन दीपावली मुहूूर्त में देखने को मिला। तकनीकी स्तर पर भी देखा जाए तो सोने और चांदी में अभी करेक्शन ओर आने की उम्मीद है। इंदौर सराफा बाजार में मुहूर्त के सौदे जोर शोर से हुए और व्यापारियों ने एक दूसरे को आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी।
सकारात्मक आर्थिक कारकों और सुरक्षित निवेश की मांग के चलते संवत 2081 में सोना 15-18 प्रतिशत का प्रतिफल दे सकता है। विश्लेषकों ने कहा कि सोने और चांदी का प्रदर्शन पिछले संवत 2080 में मजबूत रहा है और संवत 2081 के लिए धारणा सकारात्मक बनी हुई है। वैश्विक कारकों में बदलाव की स्थिति में निवेशकों को मामूली लाभ भी मिल सकता है। उम्मीद है कि कम से कम 10 प्रतिशत की तेजी तो रहेगी और अगर आयात शुल्क में कटौती से खरीदारी में तेजी जारी रहती है तो सोना 15-18 प्रतिशत तक महंगा हो सकता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2735$ चांदी 3241सेंट पर है। इंदौर सराफा-सोना केडबरी नकद में 80600, सोना आरटीजीएस 80500, सोना 22 कैरेट 73600 (जीएसटी सहित) रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी नगद 95200, चांदी आरटीजीएस में 95300, चांदी टंच 95200रुपए किलो। चांदी सिक्का 1100 रुपए नग।
Thank you for reading this post!