इंदौर में बुधवार को रविंद्र नाट्यगृह में सफाई मित्रों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, बॉडी मास इंडेक्स सहित कई आवश्यक स्वास्थ्य जांचें की जाएंगी। कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, डॉ. अरुण अग्रवाल और डॉ. विनिता कोठारी भी शामिल होंगे।
यह आयोजन इंदौर को डायबिटीज और मोटापे से मुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत शुरू किए जा रहे व्यापक स्वास्थ्य अभियान का हिस्सा है। अभियान का उद्देश्य समय पर जांच और उचित परामर्श के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इसकी शुरुआत सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण से की जा रही है, जिससे वे बेहतर स्वास्थ्य के साथ अपनी सेवाएं जारी रख सकें और शहर के स्वास्थ्य सुधार प्रयासों में सक्रिय योगदान दे सकें।
Thank you for reading this post!
