इंदौर। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस के मार्गदर्शन में निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पलासिया चौराहे पर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर.के. सिंह एवं पुलिस उपायुक्त आनंद कलादगी की उपस्थिति में इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने विशाल हेलमेट जागरूकता अभियान आयोजित किया।
अभियान के दौरान युवाओं, बुजुर्गों एवं जरूरतमंद वाहन चालकों—जिनके पास पूर्ण दस्तावेज थे—को पुलिस कमिश्नर द्वारा हेलमेट वितरित किए गए। नियम उल्लंघन करने वालों को पहले चालान कर सुरक्षा का महत्व समझाया गया, फिर हेलमेट प्रदान किया गया। जिम्मेदार दोपहिया चालक, जो स्वेच्छा से हेलमेट पहने मिले, उनकी पुलिस कमिश्नर एवं अधिकारियों ने प्रशंसा की तथा सम्मान स्वरूप उपहार दिए।
सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करने हेतु डिजिटल स्क्रीनों पर हादसों से जुड़े वीडियो प्रदर्शित किए गए, ताकि चालक नियमों का पालन करें। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इंदौर में सुगम-सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने हेतु लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इनका उद्देश्य वाहन चालकों को नियमों की गंभीरता समझाना एवं स्वेच्छा से पालन कराना है। जिम्मेदार चालकों से अपील की गई कि वे अभियान को आगे बढ़ाएं तथा अन्यों को प्रेरित करें।
वाहन चालकों ने संकल्प लिया कि वे न केवल नियमों का पालन करेंगे, बल्कि अन्यों को भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, निरीक्षकगण, ट्रैफिक स्टाफ, ट्रैफिक प्रहरी एवं जिम्मेदार नागरिक उपस्थित रहे।
Thank you for reading this post!
