चेन्नई आयकर विभाग की एक टीम ने सोमवार सुबह इंदौर के पटाखा कारोबारी लक्ष्मी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की। सिमरोल स्थित गोदाम में सुबह 9 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में करीब 15 अधिकारी शामिल रहे। स्थानीय प्रशासन की मदद से तलाशी अभियान देर रात तक जारी रहा।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई दक्षिण भारत और शिवकाशी के बड़े पटाखा कारोबारियों पर चल रही जांच का हिस्सा है। पहले चरण में मिले दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़े लिंक के आधार पर देशभर में दबिश दी गई है, जिसमें इंदौर भी शामिल है। जांच के दौरान आयकर विभाग ने अंडर बिलिंग, नकद लेन-देन और हवाला के जरिए हुए भुगतानों की गहन पड़ताल की। टीम द्वारा जुटाए जा रहे दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और सबूतों से आने वाले दिनों में बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने कई कंप्यूटर हार्ड डिस्क, अकाउंट बुक्स और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। अधिकारियों का मानना है कि इन डिजिटल डिवाइसों में छिपा डेटा पूरे नेटवर्क और लेन-देन के तरीके को उजागर कर सकता है।
Thank you for reading this post!
