इंदौर: BRTS बस स्टॉप तोड़ने के लिए अलग टेंडर जारी होगा
बीआरटीएस (BRTS) कॉरिडोर को हटाने की प्रक्रिया में अब नगर निगम के सामने बस स्टॉप को तोड़ने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। पिछली एजेंसी द्वारा काम बीच में छोड़कर भाग जाने के बाद निगम प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बस स्टॉप और शेष बची रेलिंग को हटाने के लिए अलग-अलग टेंडर जारी किए जाएंगे।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, बस स्टॉप के भारी-भरकम ढांचे को हटाने के लिए विशेष मशीनरी और तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए निगम ने बस स्टॉप के लिए शेष रेलिंग से पृथक टेंडर जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। इच्छुक ठेकेदारों को टेंडर प्रक्रिया पूरी कर यह कार्य लेना होगा।
1.53 लाख किलो स्टील निकलने का अनुमान
इस संपूर्ण कार्य में लोहे और स्टील की बड़ी मात्रा स्क्रैप के रूप में निकलने की संभावना है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, बस स्टॉप और रेलिंग से लगभग 1.53 लाख किलोग्राम लोहा (स्टील) निकलने का अनुमान लगाया गया है। टेंडर की शर्तों के मुताबिक, ठेकेदार को संरचना तोड़ने के साथ-साथ इस स्क्रैप का उचित निस्तारण भी करना होगा, जिससे निगम को राजस्व प्राप्ति की संभावना भी है।
यातायात व्यवस्था सुधारने की पहल
उल्लेखनीय है कि इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के उद्देश्य से बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का निर्णय लिया गया था। प्रशासन का लक्ष्य है कि बस स्टॉप तोड़ने का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि आम नागरिकों को ट्रैफिक जाम से संपूर्ण राहत मिल सके। टेंडर प्रक्रिया संपन्न होते ही जमीनी स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
Thank you for reading this post!
